8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फूड प्रोसेसिंग शुरू नहीं होने पर बिफरी केंदीय मंत्री, सूबे के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन करने से किया इनकार

खगड़िया : जिले के मानसी प्रखंड के एकनिया में बने बिहार के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि फूड प्रोसेसिंग का कार्य आरंभ नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने फूड पार्क की प्रमोटर कंपनी के निदेशक को आड़े हाथ लेते हुए नाराजगी व्यक्त की. साथ ही […]

खगड़िया : जिले के मानसी प्रखंड के एकनिया में बने बिहार के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि फूड प्रोसेसिंग का कार्य आरंभ नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने फूड पार्क की प्रमोटर कंपनी के निदेशक को आड़े हाथ लेते हुए नाराजगी व्यक्त की. साथ ही कहा कि फूड प्रोसेसिंग का कार्य पूरा होने के बाद ही उदघाटन किया जायेगा.

जानकारी के मुताबिक, खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड के एकनिया में बने बिहार के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन करने के लिए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर गुरुवार को खगड़िया पहुंची. यहां फूड प्रोसेसिंग का कार्य पूरा नहीं देख वह बिफर पड़ीं. उन्होंने कहा कि कहा जब तक फूड प्रोसेसिंग का कार्य पूरा नहीं होगा, तब तक वह उद्घाटन नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में कागज पर काम नहीं होता है. जनता ने चुन कर काम करने के लिए भेजा है. जब तक काम पूरा नहीं होगा, उद्घाटन नहीं कर सकती हैं. यह सब कांग्रेस के शासनकाल में होता था. कांग्रेस के शासनकाल में देश मे 45 मेगा फूड पार्क का शिलान्यास क्या गया था. लेकिन, मात्र दो मेगा फूड पार्क पर फूड प्रोसेसिंग का कार्य पूरा हुआ. इसमें एक पतंजलि बाबा रामदेव का है, जो अपने दम पर काम को पूरा किया है. दूसरा हैदराबाद में पूरा हुआ था. अन्य सभी मेगा फूड पार्क को रद कर दिया गया. काम करनेवाले निवेशकों को मेगा फूड पार्क निर्माण की स्वीकृति दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में चार वर्षों में 15 मेगा फूड पार्क में फूड प्रोसेसिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. किसानों को फायदा होने लगा है. युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया है.

मालूम हो कि बिहार का पहला मेगा फूड पार्क खगड़िया में 128 करोड़ की लागत से बनाया गया है. निर्माण कार्य हुआ है, लेकिन फूड प्रोसेसिंग का कार्य आरंभ नहीं हुआ था. इसलिए केंद्रीय मंत्री ने प्रिस्टिन कंपनी के निदेशक को आड़े हाथ लेते हुए नाराजगी जतायी. प्रमोटर कंपनी प्रिस्टिन को फूड प्रोसेसिंग का कार्य पूरा करने के बाद उद्घाटन करने को कहा. मौके पर खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, जिला परिषद अध्यक्ष स्वेता भारती आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel