चौथम. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत सुरक्षित तैराकी के लिए चौथम प्रखंड अंतर्गत मालपा स्थित कंकल कुरिया धार में बालक को तैराकी व जीवन रक्षा कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दिया गया. 12 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हो गया. सीओ रवि राज ने बताया कि प्रथम सत्र के तहत सुरक्षित तैराकी का शुक्रवार को समापन कर दिया. मौके पर जिला आपदा प्रबंधन के तहत बालक व बालिकाओं के बीच सीओ रवि राज व बीडीओ मो मिन्हाज अहमद ने ड्रेस का वितरण किया. बताया जाता है कि सुरक्षित तैराकी के तहत 26 मई को प्रशिक्षण की शुरुआत हुई थी. मास्टर ट्रेनर अविनाश कुमार ने बताया कि कुल 70 बालक को तैराकी का प्रशिक्षण दिया गया है. सीओ रवि राज ने बताया कि 35-35 का बैच बनाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पहले बैच का समापन हो गया है. दूसरे बैच का प्रशिक्षण की शुरुआत 7 जून से होगी. सीओ ने स्थानीय अभिभावकों से आग्रह किया कि चौथम प्रखंड बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. ऐसे में आप अपने-अपने बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण लेने के लिए तैराकी स्थल पर भेजें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है