खगड़िया : परबत्ता में गंगा नदी पर बन रहे फोरलेन पुल के एप्रोच पथ में भूमि-अधिग्रहण का पेच सुलझाने के लिए शिविर लगाकर दावा आपत्ति 28 अगस्त से लिया जायेगा. पहले चरण में छह मौजा के किसानों का दावा आपत्ति लिया जायेगा. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि 28 अगस्त को सोंडिहा, 29 को पसराहा, 30 का शेरचकला, 31 को सियादतपुर अगुवानी, एक सितंबर को खीराडीह तथा 2 सितंबर को तेमथा करारी मौजे के किसानों के लिए शिविर लगाया जायेगा. शिविर में हितवद्ध रैयत जमीन से संबंधित दावा व आपत्ति कर सकते हैं.
Advertisement
दिसंबर 18 से पहले सभी किसानों को भूमि अधिग्रहण का दिया जायेगा मुआवजा
खगड़िया : परबत्ता में गंगा नदी पर बन रहे फोरलेन पुल के एप्रोच पथ में भूमि-अधिग्रहण का पेच सुलझाने के लिए शिविर लगाकर दावा आपत्ति 28 अगस्त से लिया जायेगा. पहले चरण में छह मौजा के किसानों का दावा आपत्ति लिया जायेगा. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि 28 अगस्त को सोंडिहा, […]
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि पहले चरण में दावा आपत्ति का निराकरण करने के बाद अवार्ड घोषित कर पुल निर्माण को सौंप दिया जायेगा. ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार का बाधा उत्पन्न न हो. उन्होंने बताया कि सरकार ने इस मद में 86 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि करीब 25 किलोमीटर लंबे एप्रोच पथ के लिए कुल 304.92 एकड़ भूमि-अधिग्रहण किया गया है.
उत्तर व दक्षिण बिहार की दूरी होगी कम
उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने के लिए सरकार का प्रयास अब रंग लाने लगा है. गंगा पर बन रहे इस पुल को इस क्षेत्र का लाइफ लाइन भी कह सकते हैं. बिहार सरकार की यह महत्वाकांक्षी परियोजना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 फरवरी 2014 को परबत्ता के एमडी कॉलेज मैदान में इसका शिलान्यास किया था. 9 मार्च 2015 को मोरारका कॉलेज सुल्तानगंज के मैदान से पुल निर्माण का कार्यारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया गया. इस पुल के निर्माण से उत्तर तथा दक्षिण बिहार के बीच का फासला काफी कम हो जाएगा. इसके अलावा प्रति वर्ष श्रावणी मेला में देवघर जाने वाले लाखों कांवरियों को इससे फायदा होगा. इस पुल तथा सड़क के निर्माण से एन एच 31 तथा एनएच 80 आपस में जुड़ जायेंगे.
क्या होगी पुल की विशेषता
पहले चरण में छह मौजा के किसानों का लिया जायेगा दावा आपत्ति
मौजा शिविर की तिथि शिविर का स्थल
सोडिंहा 28.08.2018 पंचायत भवन सोंडिहा
पसराहा 29.08.2018 पंचायत भवन सोंडिहा
शेरचकला 30.08.2018 पंचायत भवन सोंडिहा
सियादतपुर अगुवानी 31.08.2018 पुल निर्माण शिविर डुमरिया अगुवानी
खीराडीह 01.09.2018 पुल निर्माण शिविर डुमरिया अगुवानी
तेमथा करारी 02.09.2018 पुल निर्माण शिविर डुमरिया अगुवानी
पुल निर्माण से विकास को मिलेगी गति
गंगा नदी पर पुल बन जाने के बाद इस इलाके के विकास को नयी गति मिलेगी. उत्तर व दक्षिण बिहार के बीच की दूरी काफी कम हो जायेगी. आवागमन का साधन सुलभ हो जायेगा. गौरतलब है कि परबत्ता प्रखंड तीन तरफ से गंगा नदी से घिरा एक द्वीप की तरह है. यहां के निवासियों को खेती तथा पशुपालन के लिए प्रतिदिन गंगा नदी को पार करना पड़ता है. इसके अलावा खगड़िया जिला से दक्षिण बिहार जाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अगुवानी सुल्तानगंज घाट के बीच गंगा नदी को नाव के सहारे पार करते हैं.
अगुवानी घाट में विगत कई वर्षों से नियमों के विरुद्ध नौका का परिचालन जारी है. बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के इन नावों के परिचालन से यात्रियों की जान हमेशा जोखिम में रहती है. परिवहन विभाग के नियमानुसार सभी नावों में भार संकेतक पट्टी, लाइफ जैकेट तथा आपातकालीन स्थिति में तेज आवाज करने वाली घंटी या सीटी का होना जरूरी है. किंतु अगुवानी घाट में अवैज्ञानिक तरीके से पंपसेट लगाकर बनाई गयी नाव पर सवार यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही रहती है.
खाते में भेजी जायेगी मुआवजे की राशि
1710 करोड़ रुपये की लागत से अगुवानी व सुलतानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रहे फोरलेन पुल के 25 किलोमीटर लंबे एप्रोच पथ के लिए भूमि-अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सात दिवसीय शिविर लगाकर किसानों से दावा आपत्ति लिया जा रहा है. दावा आपत्ति निराकरण के बाद रैयतों के खाते में मुआवजा राशि का भुगतान किया जायेगा. सभी किसान जल्द से जल्द भूमि से संबंधित दावा व आपत्ति शिविर में करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement