19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपर्क पथ के लिए भू-अर्जन प्रक्रिया में अधिकारी लाएं तेजी

खगड़िया : प्रखंड के दक्षिणी छोर स्थित गंगा नदी पर अगुवानी और सुल्तानगंज के बीच बनाये जा रहे फोर लेन पुल सह सड़क निर्माण का बिहार पुल निगम के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने जायजा लिया. इस दौरान कंपनी के बेस कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी, राज्य पुल निगम एवं पुल निर्माण से जुड़े अधिकारियों के साथ […]

खगड़िया : प्रखंड के दक्षिणी छोर स्थित गंगा नदी पर अगुवानी और सुल्तानगंज के बीच बनाये जा रहे फोर लेन पुल सह सड़क निर्माण का बिहार पुल निगम के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने जायजा लिया. इस दौरान कंपनी के बेस कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी, राज्य पुल निगम एवं पुल निर्माण से जुड़े अधिकारियों के साथ पुल निर्माण के प्रगति को लेकर विस्तार से चर्चा की.जिसमें सम्पर्क पथ के लिये भूअधिग्रहण को लेकर अधिग्रहण क्षेत्र के ग्रामपंचायत के मुखिया भी इस बैठक में मौजूद रहे.

डीएम ने कहा, जमीन मापी का काम जल्द होगा पूरा
बैठक में डीएम अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि जमीन मापी के काम को पूरा करने के लिये दो हफ्तों के भीतर अमीन की प्रतिनियुक्ति कर दी जायेगी. साथ ही स्थानीय स्तर पर शिविर लगाकर भू-स्वामी के समस्याओं का समाधान कर आन द स्पॉट जमीन के मुआवजा आदि का निपटारा कर लिया जायेगा. बैठक बाद राज्य पुल निगम के अधिकारियों संग निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री की गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया. गुणवत्ता जांच अधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा से जांच के विभिन्न चरणों के बारे में जानकारी ली. वहीं अगुवानी बैस कैम्प 2 जाकर पिलर स्ट्रेक्चर आदि कार्यों का भी मुआयना किया. वहीं निर्माण के दौरान कर्मियों की सुरक्षा से संबंधित उपायों को लेकर आवश्यक निर्देश दिये.
मौके पर एस पी सिंगला के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आलोक कुमार झा एवं प्रबंधक परवेज आलम, कंपनी के सुरक्षा पदाधिकारी वशीम अकरम,पंकज कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.
बैठक में राज्य पुल निगम के प्रबंध निदेशक उमेश कुमार,अधीक्षण अभियंता शाकिर अली, वरीय परियोजना अधीक्षक विजय कुमार, प्रोजेक्ट इंजीनियर पी के शाही, राकेश कुमार,एस पी सिंगला के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आलोक कुमार झा,प्रबंधक परवेज़ सुल्तान, वहीं जिला से डीएम अनिरुद्ध प्रसाद,डीडीसी रामनिरंजन सिंह,एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल,बीडीओ रविशंकर कुमार,मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, अगुवानी मुखिया पिंटु कुमार,परबत्ता मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार,तेमथा करारी मुखिया राजीव चौधरी,सहित आधा दर्जन पंचायतों के मुखिया प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य पुल निगम के अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव ने संपर्क पथ के लिये भू-अर्जन प्रक्रियाओं में तेजी लाने को कहा. ताकि परियोजना समय पर पूरा हो सके.
कुल 198.479 एकड़ भू-अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी
खगड़िया के जिला पदाधिकारी के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार भागलपुर जिला के सुल्तानगंज तथा खगड़िया जिला के अगुवानी घाट के बीच फोर लेन पुल एवं संपर्क पथ के निर्माण हेतु राजस्व थाना गोगरी के परबत्ता एवं गोगरी अंचल अंतर्गत ग्राम/वार्ड सियादतपुर अगुवानी, तेमथा करारी, रामपुर उर्फ रहीमपुर, टीमापुर उर्फ लगार, वैसा, पिपरा लतीफ, तेमथा अराजी पटपर, बन्देहरा, शेरचकला एवं सोन्डिहा के थाना नंबर 380,382/1,373,379, 352,351,384,385,335 एवं 336 का कुल 198.479 एकड़ यानि 80.323 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें