सचिव ने विशेष अभियान चलाने का जारी किया आदेश
Advertisement
एससी कोटे का आवास सामान्य जाति को
सचिव ने विशेष अभियान चलाने का जारी किया आदेश जिले में 20 हजार से अधिक हैं अधूरे इंदिरा व प्रधानमंत्री आवास खगड़िया : जिले में 20 हजार से अधिक अधूरे इंदिरा आवास/प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास पूरे होंगे. आवास निर्माण को लेकर राज्य स्तर से फरमान जारी किया गया है. जानकारी के मुताबिक […]
जिले में 20 हजार से अधिक हैं अधूरे इंदिरा व प्रधानमंत्री आवास
खगड़िया : जिले में 20 हजार से अधिक अधूरे इंदिरा आवास/प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास पूरे होंगे. आवास निर्माण को लेकर राज्य स्तर से फरमान जारी किया गया है. जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त तक हर हाल में अधूरे मकान का निर्माण कार्य पूरे करने को कहा गया है. इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने डीडीसी को पत्र लिखा है. सचिव ने 15 अगस्त तक विशेष अभियान चलाकर अधूरे आवास को पूर्ण कराने को कहा है. इस कार्य को गंभीरता से पूरा कराने को कहा गया. आवास निर्माण से लेकर राशि भुगतान प्रक्रिया का जिला स्तर मोनेटरिंग करने को कहा गया है. ताकि ससमय आवास का निर्माण कार्य पूरा कराया जा सके.
15 जुलाई तक रािश भुगतान करने का आदेश
15 जुलाई तक लाभुकों को योजना के दूसरे/तीसरे किस्त की राशि का भुगतान करने को कहा गया है. जानकारी के मुताबिक जिन्होंने योजना की प्रथम किस्त की राशि प्राप्त की है उन्हें जांचोउपरांत द्वितीय किस्त की राशि तथा जिन्होंने दूसरे किस्त की राशि प्राप्त की है उन्हें तीसरे किस्त की राशि का भुगतान करने को कहा गया है ताकि निर्धारित अवधि के भीतर अधूरे मकान के निर्माण पूरे हो सके. 15 जुलाई तक 40 प्रतिशत अधूरे मकान को हर हाल में पूर्ण कराने को कहा गया है.
सभी बीडीओ को निर्देश जारी
इस संबंध में डीडीसी राम निरंजन सिंह इंदिरा आवास/पीएम आवास योजना को जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर है. राज्य स्तर से जारी आदेश के आलोक में जिले के सातों प्रखंडों के बीडीओ को विभागीय आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने को कहा गया है. जिला स्तर पर आवास निर्माण की मोनेटरिंग की जा रही है. पीएम आवास योजना के तहत राशि भुगतान, आवास निर्माण सहित 15 अगस्त तक अधूरे इंदिरा आवास को हर हाल में पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है. कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement