खगड़िया: जन संवाद कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद शरद यादव ने कहा कि बिहार की जनता के साथ नीतीश कुमार ने धोखा किया है. जनता ने जिस उम्मीद से नीतीश को समर्थन किया था, उस पर पानी फिरता नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में आपराधिक घटना में बढ़ गयी है. पूर्वमंत्री रमई राम ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने स्वार्थ के लिए किसी के साथ हाथ मिला सकते हैं. कल तक भाजपा को खरी खोटी सुनाने वाले मुख्यमंत्री आज आरएसएस व भाजपा की गोद में खेल रहे हैं.
वहीं, पूर्व सांसद अर्जून राय ने कहा की सूबे की जनता इस धोखे का हिसाब आगामी चुनाव में लेगी. कार्यक्रम के अध्यक्षता फैजान आलम ने किया. युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार यादव ने कहा कि शरद यादव ने महागठबंधन को बरकरार रखा है. लोगों से सहयोग की अपील की. मौके पर धनिकलाल मुखिया, पूर्व जिला पार्षद राजकिशोर यादव, बिरेंद्र पासवान, विथान प्रखंड के प्रमुख विभा देवी, निरंजन राय,उपेंद्र यादव, राकेश यादव, शौकत आलम आदि मौजूद थे.

