युवक विक्रम कुमार (25) पिता इन्द्रजीत चौरसिया पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र का रहने वाला है कुरसेला कोसी सड़क पुल से गुरुवार की दोपहर एक युवक अपनी बाइक खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी. छलांग लगाने के बाद युवक गहरे पानी में डूबता चला गया. घटना दोपहर बारह बजे की है. युवक ने कोसी सड़क पुल के तीसरे पाया के उपर से नदी में छलांग लगायी. प्रत्यक्षदर्शी पत्थल टोला गांव की रहने वाली एक किशोरी ने बताया कि युवक ने कुरसेला कोसी पुल पर आकर पहले अपनी बाइक को पुल पर खड़ी कर दी फिर तीसरे पाये के उपर से नदी में अचानक ही छलांग लगा दी. नदी में छलांग लगाने के बाद करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर युवक का शरीर पानी से बाहर निकला. वह हाथ से बचाने की इशारा कर रहा था. फिर कुछ देर बाद वह नदी की तेज धारा में लापता हो गया. युवक के नदी में छलांग लगाने की खबर से कोसी पुल नदी किनारे आसपास के गोताखोर व अन्य लोग पहुंचे. नदी में छलांग लगाने वाला युवक विक्रम कुमार (25) पिता इन्द्रजीत चौरसिया मरंगा थाना क्षेत्र के पूर्णिया मरंगा का निवासी बताया गया. युवक और उसका पिता व्यवसायी हैं. सूचना पर युवक के परिजन कुरसेला पहुंचे लेकिन युवक को बचा नहीं सके. सूचना पर सीओ अनुपम, थाना अध्यक्ष राकेश कुमार युवक के परिजनों के साथ कुरसेला पुल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. सीओ व थाना अध्यक्ष ने एसडीआरएफ टीम को युवक की तलाश करने के लिये सूचना दी. शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम कोसी नदी में युवक की तलाश करने कुरसेला पहुंचेगी. आशंका जताई जा रही है कि युवक ने अवसाद में आकर नदी में छलांग लगायी. कुरसेला कोसी पुल से छलांग लगाने की पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

