26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्ष 2024-25 में आठ से नौ प्रखंडों में एक छटांक नहीं बंटा मूंग व उड़द का बीज

वर्ष 2024-25 में आठ से नौ प्रखंडों में एक छटांक नहीं बंटा मूंग व उड़द का बीज

– राज्य स्तर पर बीज वितरण की समीक्षा के क्रम में जतायी नाराजगी – डीएओ ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण प्रतिनिधि,कटिहार गरमा वर्ष 2024-25 अंतर्गत मूंग एवं उड़द बीज वितरण कार्य मनमाने तरीके से मामला सामने आया है. यह मामला 23 मई को राज्य स्तर पर बीज वितरण की समीक्षा के क्रम में आया है. समीक्षा के क्रम में मूंग व उड़द बीज वितरण नहीं होने के कारण काफी नाराजगी व्यक्त की गयी. जिसके बाद सम्बंधित पर कार्रवाई के निदेश प्राप्ति के बाद जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को 23 मई को एक पत्र जारी कर गरमा वर्ष 2024-25 अंतर्गत मूंग एवं उड़द बीज वितरण नहीं करने के संबंध में स्पष्टीकरण किया है. बताया कि गरमा वर्ष 2024-25 राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत मूंग एवं खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन योजना के तहत उड़द बीज का आवंटन कर बीज उपलब्ध कराया गया है. 23 मई को राज्य स्तर पर बीज वितरण की समीक्षा क्रम में मूंग एवं उड़द बीज वितरण नहीं होने के कारण काफी नाराजगी व्यक्त की गयी. सम्बंधित पर कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. बीआबीएन के पोर्टल के अवलोकन से यह पाया गया कि हसनगंज प्रखंड द्वारा शत प्रतिशत बीज वितरण कर लिया गया है. शेष प्रखंडों से या तो शुरू नहीं किया गया या आंशिक बीज का वितरण कर कोरम पूरा कर लिया गया. बीज वितरण नहीं कराया जाना ये दर्शाता है कि इनलोगों द्वारा मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है. जिला कृषि पदाधिकारी ने चेतावनी देते हुए बताया कि 24 मई की शाम तक यदि शत प्रतिशत बीज वितरण नहीं कराया जाता है तो सभी कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार का बीज प्राप्ति अवधि से वेतन, मानदेय की कटौती की जायेगी. साथ ही इन सबों का वेतन रोकने के लिए कोषागार को प्रतिवेदन भेजी जायेगी. हसनगंज को छोड़ शेष प्रखंडों में लक्ष्य से काफी कम हुआ वितरण जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि मूंग बीज वितरण में हसनगंज को छोड़कर शेष प्रखंड लक्ष्य के विरूद्ध काफी कम वितरण कर पाये हैं. अमदाबाद में पांच क्विंटल का लक्ष्य था वितरण शून्य, अवशेष पांच, आजमनगर में 11 क्विंटल के लक्ष्य में 3.2 वितरण एवं अवशेष 7.8, बलरामपुर में पांच क्विंटल के लक्ष्य के विरूद्ध वितरण शूरू एवं अवशेष पांच, बरारी में दस क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध 2.24, अवशेष 7.76,बारसोई में 11क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध वितरण शून्य अवशेष11 क्विंटल है. डंडखोरा में 3 क्विंटल के लक्ष्य के विरूद्ध वितरण शून्य अवशेष तीन, फलका में पांच क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध वितरण 1.92 अवशेष 3.08 रह गया है. जबकि हसनगंज में तीन क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध वितरण पूर्ण कर लिया गया है. कदवा में 11 क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध वितरण शून्य अवशेष 11 क्विंटल, कटिहार में तीन क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध वितरण 0.48 एवं अवशेष 2.52 है, कोढ़ा में 9 क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध 4.72 वितरण 4.28 अवशेष, कुरसेला में दो क्विंल लक्ष्य के विरूद्ध वितरण शून्य अवशेष दो क्विंटल, मनिहारी में पांच क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध वितरण 4.56 अवशेष 0.44 है. मनसाही में दो क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध वितरण शून्य. अवशेष दो क्विंटल, प्राणपुर में पांच क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध वितरण शून्य, अवशेष पांच क्विंटल एवं समेली में तीन क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध वितरण शून्य एवं अवशेष तीन क्विंटल रह गये हैं. उड़द बीज वितरण में आठ प्रखंडों में नहीं खुला खाता ———————————————————– डीएओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि उड़द बीज वितरण में आठ प्रखंडों में आवंटन कराये गये बीज वितरण का खाता तक नहीं खुल पाया है. अमदाबद में 15 क्विंटल उड़द बीज वितरण के लक्ष्य के विरूद्ध 0.08 वितरण एवं अवशेष 14.92, आजमनगर में 25 क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध वितरण2.8 अवशेष 22.20, बरारी में 22 क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध 0.72 वितरण 21.28 अवशेष रह गये हैं. फलका में दस क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध 0.72 वितरण 9.28 अवशेष है. हसनगंज में पांच क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध वितरण सभी कर दिया गया है. कटिहार में दस क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध 0.88 वितरण अवशेष 9.12,कोढ़ा में 18 क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध 5.68 वितरण 12.32 अवशेष, मनिहारी में 15 क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध 12.8 वितरण एवं 2.2 अवशेष रह गये हैं. जबकि समेली में पांच क्विंटल, प्राणपुर में 12 क्विंटल लक्ष्य, मनसाही में 5 क्विंटल लक्ष्य, कदवा में 25 क्विंटल लक्ष्य, डंडखोरा में पांच क्विंटल लक्ष्य, बलरामपुर में पांच क्विंटल, कुरेसला में पांच क्विंटल उड़द बीज के लक्ष्य के विरूद्ध वितरण शून्य किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel