8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में एसआइआर के खिलाफ महारैली में कटिहार से कार्यकर्ता होंगे शामिल

दिल्ली में एसआइआर के खिलाफ महारैली में कटिहार से कार्यकर्ता होंगे शामिल

– कटिहार कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक में दिल्ली रैली को लेकर बनायी गयी रणनीति कटिहार मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग के खिलाफ बड़े आंदोलन का बिगुल बजा दी है. दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को होने वाली महारैली की तैयारी शुरू हो गयी है. कटिहार जिला कांग्रेस ने जिला मुख्यालय स्थित राजेंद्र आश्रम में रविवार को बैठक की. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने की. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, डॉ शकील अहमद खान, सत्यनारायण प्रसाद, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप विश्वास, रैली के पर्यवेक्षक अमन कुमार उपस्थित थे. निर्णय लिया कटिहार से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली में आयोजित होने वाली इस रैली में शामिल होंगे. एसआइआर प्रक्रिया में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे. विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने आरोप लगाया चुनाव आयोग पूरी तरह भाजपा के साए में काम कर रहा है. पूर्व विधायक डॉ शकील अहमद खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार एसआइआर को लेकर सवाल उठा रही है. जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि बैठक में कटिहार जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के नेताओं ने हिस्सा लिया. किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप विश्वास ने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होने वाली है. इससे पूरे देश में संदेश जायेगा कि चुनाव आयोग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हैं. कार्यक्रम के पर्यवेक्षक अमन कुमार ने बताया कि बैठक में यह स्पष्ट हो गया कि कटिहार से भारी संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली के लिए रवाना होंगे. बैठक में पूर्व विधायक सत्यनारायण प्रसाद, दिलीप विश्वास, अवधेश कुमार मंडल, संतोष कुमार यादव, अकरम, सऊद आलम, मेजर जमाल, पंकज तंबाखुवाला, राजेश रंजन मिश्रा, अमन सिंह, गोपाल यादव, वहाब, सुबोध यादव, रतन यादव, आलम खान, अजहरुद्दीन अख्तर, मनोहर कुमार मंडल, आले रसूल, गोपाल कृष्ण यादव, सिमरनजीत सिंह, सूरज कुमार विश्वास सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel