9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब तस्करी में युवाओं के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल

जिले में शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पश्चिम बंगाल से प्रतिदिन बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है.

युवाओं व महिलाओं को शराब तस्करी से रोकना पुलिस, प्रशासन व उत्पाद विभाग के लिए बनी चुनौती

कटिहार. जिले में शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पश्चिम बंगाल से प्रतिदिन बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है. इस तस्करी के धंधे में पुरुष के साथ काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हो गयी है. जिससे पुलिस-प्रशासन के लिए यह चिंता का विषय बनता जा रहा है. जानकारों की मानें तो जिले में दर्जनों महिलाएं शराब की तस्करी से जुड़ी हैं. शराब तस्करी के दौरान पकड़े जाने के बाद पुलिस महिला तस्कर को जेल भेजती है. जेल से आने के बाद पुन: इस कार्य में लग जा रही है. राशि कमाने के लालच में बड़ी संख्या में युवा भी शराब तस्करी के कार्य में लगे हैं. ऐसे युवाओं को तस्करी के काम से अलग करना पुलिस, प्रशासन व उत्पाद विभाग के लिए चुनौती बनी हुई है. जानकारों का कहना है कि शहर में ही कई युवा शराब की होम डिलीवरी के काम में लगे हुए है. कई युवा पश्चिम बंगाल से शराब तस्करी में लगे है. महिलाओं के भी शराब तस्करी में शामिल होने से कई सवाल उठ रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि बड़े तस्कर युवा व महिलाओं को इस कार्य में राशि का लालच देकर ला रहे हैं. यही वजह है कि शहर सहित पूरे जिले में शराब की बिक्री खूब हो रही है. पुलिस चाहकर भी शराब तस्करी को रोक पाने विफल साबित हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel