21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बीएमआइ कैंप में 36.8 प्रतिशत विद्यार्थी मिले ओवरवेट

धनबाद एक्शन ग्रुप व आरएसएसडीआइ झारखंड के संयुक्त तत्वावधान की गयी किशोरों की जांच

धनबाद.

बच्चों व किशोरों में मोटापे की समस्या की स्थिति जानने के लिए धनबाद एक्शन ग्रुप एवं आरएसएसडीआइ झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को मोंटफोर्ट एकेडमी में बीएमआइ कैंप लगाया गया. कैंप 15 से 19 वर्ष तक की आयु के कुल 68 छात्रों की जांच की गयी. इनमें 36.8 % छात्र अधिक ओवरवेट मिले. वहीं 14.7 % छात्र मोटापे की श्रेणी में पाये गये. यह आंकड़े किशोरों में तेजी से बढ़ते मोटापे के खतरे के गंभीर संकेत देते हैं. शहर के जाने-माने चिकित्सक एवं डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ एनके सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने बच्चों का बीएमआइ, ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की जांच की.

स्वस्थ जीवनशैली अपनायें, संतुलित आहार करें

वहीं कनीय वर्ग के बच्चों का डेंटल चेकअप डॉ मनीष सिंह ने किया. उन्होंने ओरल हाइजीन अपनाने व रात में नियमित ब्रश करने की सलाह दी. डॉ लीना सिंह ने बच्चों व शिक्षकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, संतुलित आहार, नियमित शारीरिक गतिविधि तथा जीवनशैली में सुधार से ब्लड प्रेशर एवं अन्य जीवनशैली रोगों से बचाव के बारे में जागरूक किया. प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार ने सभी चिकित्सकों एवं आयोजकों का आभार जताया. मौके पर दाग फाउंडेशन की ओर से गांधी, लालू सिंह, रवि भूषण श्रीवास्तव, धीरज कुमार, विद्यालय की ओर से काकोली सान्याल, अमित रवानी, नूपुर राहा, महिमा, सारिका सिन्हा एवं रिद्धि रत्न आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel