बरारी प्रखंड के सेमापुर थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर विदेशी शराब का जखीरा सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार को गुप्त सूचना मिलते हीं दल बल के साथ मोहना चांदपुर के सटे मनिहारी धुरियाही में जमकर छापेमारी की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान रामाकांत यादव उम्र 41 वर्ष ग्राम धुरियाही वार्ड तीन, थाना मनिहारी कटिहार को 123.75 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर मद्य निषेध अधिनियम की धारा के साथ शराब जब्त कर तस्कर को जेला भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

