13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीआरसीसी की बैठक में यात्री सुविधाओं में सुधार पर हुई चर्चा

डीआरसीसी की बैठक में यात्री सुविधाओं में सुधार पर हुई चर्चा

– डीआरएम ने दिए कई आवश्यक निर्देश कटिहार मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की 88 वीं बैठक का आयोजन सोमवार को डीआरएम कार्यालय के सभागार में संपन्न हुआ. जिसमें मंडल रेल प्रबंधक किरेन्द्र नरह ने समिति के सदस्यों का स्वागत किया और रेलवे यात्रियों की सुविधाओं में सुधार के लिए किये जा रहे प्रयासो पर विस्तार से चर्चा की गई.मंडल रेल प्रबधंक ने बताया कि रेलवे उपयोक्ता सलाहकार समिति का गठन यात्रियों की आवश्यकताओं और सुविधाओं पर विचार-विमर्श करने तथा रेलवे की सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने का उद्देश्य से किया गया है. बैठक में यात्री सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार,नये स्टेशनों के खोलने के प्रस्ताव,समय सारणी में आवश्यक संसोधन रेलवे सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता में वृद्धि पर मंथन कर आवश्यक निर्देश दिए. मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि कटिहार रेल मंडल ने न केवल राजस्व में वृद्धि की है, बल्कि यात्री सुविधाओं को भी बेहतर बनाया है. टिकट चेकिंग अभियान से बढ़ा राजस्व विशेष टिकट जांच अभियान बिना टिकट यात्रा को रोकने और यात्रियों की वैध टिकट खरीदने के लिए व्यापक टिकट जॉच अभियान चलाये गए, जिससे राजस्व में वृद्धि हुई है. कैशलेश लेनदेन मैबढ़ावा सभी प्रमुख स्टेशनों पर पीओ एस मशीनों स्थापित कर दी गई जिससे डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिला है.सुगम भारत अभियान अधिक सुगम ही सके, इसके लिए दिव्यांगजनों के लिए रेलवे स्टेशनों पर विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिससे उन्हें यात्रा के समय कोई परेशानी ना हो. कटिहार रेल मंडल के 18 स्टेशनों पर 54 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी. जिसमें 47 टिकट वेंडिंग मशीन लगा दी गई है. ताकि यात्री बिना क्यू में खड़े हुए अपनी यात्रा के टिकट प्राप्त कर सके. वरिष्ट मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुप कुमार सिंहने आर्थिक प्रगति, यात्री सुविधाओं में किये गए सुधारों और अन्य महत्पूर्ण उपलब्धियों को स्लाइड शो के माध्यम से प्रस्तुत किया. बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने कई महत्पूर्ण विषयों पर सुझाव दिये और अपनी मांगे रखी.इस बैठक मे रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के मदनलाल मंडल, बाराज राखेचा, प्रो० बिनोद कुमार यादव, नैयर मसूदखान, सुदीप बागची, राकेश नंदी, राजेश कुमार मिश्र राजा मिश्रा, अतानु बंधु लाहिरी, पुरुषोत्तम कुमार रजक, शिव शंकर रमाणी और विमल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel