केंदुआ.
पीबी एरिया के गोपालीचक कोलियरी अंतर्गत केंदुआ क्षेत्र में गैस रिसाव से लोग दहशत में हैं. केंदुआ राजपूत बस्ती, केंदुआ पांच नंबर इमामबाड़ा मस्जिद पट्टी, केंदुआ नया धौड़ा, केंदुआडीह थाना से सटे कुसुंडा एरिया के गेस्ट हाउस परिसर और चिल्ड्रन पार्क इलाके में गैस रिसाव जारी है. सोमवार को बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (डीटी) संजय कुमार ने सर्वे विभाग द्वारा चिह्नित कुछ स्थानों का निरीक्षण किया. उन्होंने जीएम जीसी साहा और जीके मेहता को गैस रिसाव रोकने को लेकर जरूरी निर्देश दिये. प्रबंधन सूत्रों के अनुसार, वैज्ञानिक एजेंसियों की जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक-दो स्थानों पर बोरहोल की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. इधर जमशेदपुर पश्चिमी विधायक सरयू राय व डुमरी विधायक जयराम महतो ने भी प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर लोगों से समस्या की जानकारी ली.विधायक सरयू राय ने स्थिति को बेहद खतरनाक बताया
जमशेदपुर पश्चिमी विधायक सरयू राय ने गैस प्रभावित इलाकों का दौरा कर प्रभावित लोगों से उनकी समस्याएं जानी. यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि गैस की मात्रा मापने वालों के अनुसार यहां मिली गैस की मात्रा मानव जीवन के लिए अत्यंत खतरनाक है. लोग अपने घरों में रहने में असमर्थ हैं. कई लोगों ने बच्चों व परिजनों को बाहर भेज दिया है. अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. गैस लगातार निकल रही है. इस स्थिति के लिए डीजीएमएस और बीसीसीएल जिम्मेदार है. यदि समय पर सुरक्षा रिपोर्ट व आवश्यक कार्रवाई होती तो यह स्थिति नहीं होती. अंडरग्राउंड माइंस बंद होने के बाद गैस निकासी के लिये लगाये गये पंखे बंद कर देना और अवैध खनन भी इसका बड़ा कारण है. उन्होंने बेलगड़िया क्वार्टर को ‘कबूतरखाना’ बताते हुए कहा कि वर्षों से बसे लोगों को जबरन वहां शिफ्ट करना व्यावहारिक नहीं है. विधायक ने राहत शिविर का भी निरीक्षण किया.
विस्थापन का डर गैस से भी बड़ा : जयराम महतो
जेएलकेएम के डुमरी विधायक जयराम महतो ने भी केंदुआ नया धौड़ा व केंदुआ पांच नंबर इमामबाड़ा इलाके का दौरा किया. उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन से फोन पर बातचीत कर गैस रिसाव की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली और काम तेजी करने का आग्रह किया. विधायक श्री महतो ने कहा कि लोगों में गैस से ज्यादा विस्थापन का भय है. रोजगार, बच्चों की पढ़ाई व भविष्य को लेकर लोग चिंतित हैं. सरकार, जिला प्रशासन और बीसीसीएल लोगों से संवाद कर समाधान निकाले. उन्होंने बस्तीवासियों से सतर्क रहने की अपील की. मौके पर गोविंदा राउत, वीण सिंह, मोनू पाठक, मो जाहिद, विजय शर्मा, विजय बहादुर, पिंटू रवानी, बंधन कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

