12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला की चाकू गोदकर हत्या, शव सड़क किनारे झाड़ी में फेंका

महिला की चाकू गोदकर हत्या, शव सड़क किनारे झाड़ी में फेंका

– मृतका के पति ने कहा रात से गायब थी पत्नी, लोन की राशि को लेकर हत्या का आरोप लगाते हुए दर्ज करायी है प्राथमिकी – पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज, जांच में जुटी पुलिस की टीम आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी पंचायत की गझोट गांव निवासी मेराज आलम की 45 वर्षीय पत्नी संजीदा खातून की मंगलवार की देर रात अपराधियों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने शव को सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दिया. बुधवार सुबह खून से लथपथ शव देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने जानकारी आजमनगर पुलिस को दी. आजमनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर शव मिलने की सूचना पर सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. मृतका के पति ने गांव के शख्स पर हत्या का लगाया आरोप मृतका के पति मेराज आलम ने कहा कि मेरी पत्नी संजीदा खातून अपने नाम पर बंधन बैंक से लोन उठा कर गांव के एक व्यक्ति को दी थी. लोन की राशि भुगतना नहीं करने पर बारबार मेरी पत्नी उस व्यक्ति से कह रही थी के मेरे नाम पर लोन है, राशि भुगतान करो लेकिन उस व्यक्ति के द्वारा लगातार टाल मटोल किया जा रहा था. मंगलवार की रात मेरी पत्नी घर से गायब हो गयी. काफी खोजबीन के बाद गांव में ही सड़क किनारे झाड़ी में संजीदा खातून का शव मिला. कहा जिस व्यक्ति को बंधन बैंक से लोन लेकर दिया था. उस व्यक्ति ने ही मेरी पत्नी की हत्या कर झाड़ियों में शव को फेंक दिया है. फ़ज़ल नामक व्यक्ति ने बहला फुसलाकर बंधन बैंक से लिए गये लोन की राशि लेकर फरार हो गया. युवक 22 दिनों से अधिक समय हो गया है जो अभी तक फरार है. उसके भाई सकील नामक व्यक्ति पिछले तीन दिनों से लगातार घर पर आना जाना कर रहा था. कहते हैं थानाध्यक्ष आजमनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि एक 45 वर्षीय महिला संजीदा खातून की हुत्या हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतका के पति मेराज आलम ने एक व्यक्ति को नामजद करते हुए आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आगे की कार्रवाई जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel