कटिहार नगर थाना क्षेत्र के गामी टोला निवासी सूरज साह की पत्नी को उसके परिजनों ने घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान घायल रिया देवी के सास ने बताया कि दोनों ने प्रेम प्रसंग में विवाह किया है. इसके बावजूद भी दोनों के बीच अक्सर घरेलू विवाद होता रहता है. इस विवाद में रिया ने धारदार हथियार से अपने पांव काट लिया है. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

