बरारी विधान सभा चुनाव का परिणाम 14 को लेकर प्रत्याशियों की करवट लेते रात बीती. समर्थकों की भी नींद हराम हो गयी. सारी रात गुणा भाग का दौर चलता रहा. नेताजी की नींद उड़ा रहे कार्यकर्ता क्षेत्र से पल पल की मतदान की खबर एक दूसरे के बीच बताने से नोक झोंक की स्थिति बन जा रही है. सभी अपने नेताओं को जीताने में गुणा भाग के उतार चढ़ाव में फंसे है. 14 नवम्बर शुक्रवार को कटिहार के तीनगछिया में मतगणना को लेकर विधान सभा क्षेत्र के बरारी, कुरसेला, समेली प्रखंड के सैकड़ों कार्यकर्ता जाने की तैयारी में है. जीत माला की तैयारी में जुटे है शुभचितंक जुटे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

