कोढ़ा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर नगर पंचायत कोढा में भाजपा की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वार्ड पार्षद अमित कुमार मंडल के आवास पर भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ. अटल बिहारी वाजपेई के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. उनके विचारों व राष्ट्रसेवा को याद किया गया. इस अवसर पर वार्ड पार्षद अमित कुमार मंडल ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा,अटल बिहारी वाजपेई का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. उनके आदर्शों पर चलकर ही सशक्त भारत का निर्माण संभव है. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि अटल जी ने राजनीति में शुचिता, विचार और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा. भाजपा कार्यकर्ता उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज और देश की सेवा कर रहे हैं. कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता, स्थानीय पदाधिकारी एवं समर्थक मौजूद रहे. सभी ने एक स्वर में अटल जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

