कोढ़ा कोलासी पुलिस शिविर पुलिस ने शुक्रवार को 14 साल से फरार चल रहे वारंटी मुजफ्फर अली, पिता सैफुद्दीन, बैजनाथपुर सिमरिया निवासी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ जीआर संख्या 490/10 के तहत सीजेएम कोर्ट, कटिहार से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. कोलासी पुलिस शिविर को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित अपने गांव में छिपा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की. अभियुक्त को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपित को विधिवत न्यायिक प्रक्रिया के तहत अग्रिम कार्रवाई के लिए सीजेएम कोर्ट, कटिहार में प्रस्तुत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है