बलिया बेलौन आजमनगर प्रखंड के जलकी, गयाघट्टा व मलिकपुर पंचायतों में वर्ष 2003 की मतदाता सूची निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं होने से सैकड़ों लोगों को वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्य में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिन लोगों के नाम 2003 की सूची में दर्ज है. उनका रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होने से नाम जोड़ने की प्रक्रिया बाधित हो रही है. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस नेता आफताब कंचन ने जिला प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने स्थानीय सांसद तारिक अनवर, डीएम, एसडीओ बारसोई, बीडीओ सहित संबंधित अधिकारियों से बात कर इस तकनीकी और प्रशासनिक चूक को तत्काल सुधारने का आग्रह किया है.कहा कि यह मामला केवल एक तकनीकी त्रुटि नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों से जुड़ा मुद्दा है. अगर समय रहते 2003 की सूची को वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया. बड़ी संख्या में लोगों का मताधिकार प्रभावित होगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर इन तीनों पंचायतों की पुरानी सूची को जल्द अपलोड कराया जाये. ताकि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके, आफताब कंचन ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे इस मामले को लेकर हर स्तर पर आवाज उठायेंगे. जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता. तब तक शांत नहीं बैठेंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो लोग प्रशासनिक निष्क्रियता के खिलाफ आंदोलन को मजबूर होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

