कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक पर शनिवार को बस से उतरने के दौरान एक सवारी की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से चोट लग गयी. घायल की पहचान चंदन कुमार 40 वर्ष निवासी बंजी, बावनगंज पंचायत, थाना कोढ़ा निवासी के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चंदन कुमार बस से उतर ही रहे थे कि अचानक संतुलन बिगड़ने से वह सड़क पर गिर पड़े. गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोढ़ा लाया गया. डॉ पूजा कुमारी ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए पूर्णिया के उच्च केंद्र के लिए रेफर कर दिया. घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. कुछ समय के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

