524.181 लाख रुपये की राशि से बन रहा सड़क निर्माण अमदाबाद अमदाबाद प्रखंड के बैरिया पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे सड़क में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. यह सड़क मनिहारी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय मुजवर से भाया बैरिया पंचायत होते हुए पश्चिम बंगाल सीमा तक बनाया जा है. सड़क की लंबाई 6.100 किलोमीटर है. सड़क निर्माण त्रिमूर्ति ईंजिकाॅन्स एंड ट्रेडर्स लिमिटेड कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है.कई पुल एवं पुलिया भी बनाए जा रहे हैं. इकरारनामा की राशि 524.181 लाख है. जिसे इसी वर्ष में पूरा किया जाना है. ग्रामीण बारूल खान, मिन्हाज आलम, शेख नसीम, शेख असलम, अब्दुल सलाम, राजीक परवाना, लड्डन खान, बबलू आलम, मुन्ना आलम सहित अन्य लोगों ने बताया कि अमदाबाद प्रखंड बाढ़ ग्रसित क्षेत्र है. प्रत्येक वर्ष यहां के ग्रामीणों को बाढ़ का दंश झेलना पड़ता है. बन रहे सड़क में मिट्टी भराई का काम ठीक तरीके से नहीं किया जा रहा है. पुरानी सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. निम्न दर्जे की सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. बाढ़ के समय में सड़क पर पानी रहता है. बाढ़ में सड़क क्षतिग्रस्त हो जाता है. बैरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शेख गुलजार ने बताया कि सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है. इस सड़क में मिट्टी का भी प्रावधान किया गया है. सड़क में मिट्टी का काम नहीं किया गया है. कई बार जूनियर इंजीनियर को सूचना दी गयी. लेकिन कार्यस्थल पर जेई नहीं पहुंचते हैं. ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारी से कार्य में बरती जा रही अनियमितता की जांच की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है