प्राणपुर दो प्रखंडों को जोड़ने वाली हफला- प्राणपुर मुख्य सड़क के सुदामापुरी गांव के समीप हाई लेवल के आरसीसी पुल का निर्माण कार्य नहीं होने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है. प्रखंड क्षेत्र के साहजा, कैहुनिया एवं प्राणपुर पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि हफला- प्राणपुर मुख्य सड़क के सुदामापुरी गांव के समीप लोहे का मजबूत पुल बना हुआ था. कैहुनिया, साहजा और प्राणपुर पंचायत के हजारों किसान, मजदूर और व्यापारी आवागमन करते रहते थे. जिसे तोड़ कर संवेदक के द्वारा तकरीबन चार करोड़, बिरानबे लाख, सताइस हाजार, नौ सौ अठ्ठाइस रुपए की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तीन के तहत एनएच एक सौ एकतीस हफला से एनएच 81 प्राणपुर प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क के सुदामापुरी गांव के समीप हाई लेवल का आरसीसी पुल का बीते पच्चीस फरवरी दो हजार पच्चीस को सांसद, प्राणपुर विधायक के द्वारा शिलान्यास किया गया. जो बीते चार माह से अधर में लटका हुआ है. जिसको लेकर ग्रामीणों में बिहार सरकार के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है. दर्जनों ग्रामीणों ने शीघ्र जांच कर पुल निर्माण कार्य कराने की मांग जिला पदाधिकारी से किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

