10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जहानाबाद में इंसानियत हुई शर्मसार! कलयुगी बेटों ने पिता पर की गोलियों की बौछार

Jehanabad News: जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र के मिश्रबिगहा गांव में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो बेटों रितेश और रोशन ने अपने पिता राजू कुमार को खलिहान में काम करते समय चार गोलियां मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हालत नाजुक होने पर उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर किया गया. पुलिस आरोपी बेटों की तलाश कर रही है.

Jehanabad Crime News: जहानाबाद जिले के काको थाना के मिश्रबिगहा गांव के नजदीक जमीनी विवाद को लेकर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बेटे ने ही अपने पिता को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल व्यक्ति की पहचान मिश्र बिगहा गांव के रहने वाले राजू कुमार के रूप में हुई है. उन्हे गंभीर हालत में PMCH पटना रेफर किया गया है.  

क्या है पूरा मामला ? 

राजू कुमार ने दो शादियां की हैं. गोली चलाने का आरोपी रितेश कुमार, राजू की पहली पत्नी का बेटा है. बाप-बेटे के बीच पिछले करीब दो महीनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद ने शनिवार को हिंसक रूप ले लिया. 

दोनों बेटों ने मारी गोली 

घटना के समय राजू कुमार अपने खलिहान में काम कर रहे थे. इसी दौरान आरोपी बेटे रितेश और रौशन वहां पहुंचे और पिता से कहासुनी करने लगे. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि रितेश और रौशन ने अपने पिता पर ताबड़तोड़ चार गोलियां चला दीं. गोली लगते ही राजू कुमार खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े. आरोपी मौके से फरार हो गए.

डॉक्टर पटना रेफर किया 

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल राजू कुमार को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल, जहानाबाद पहुंचाया गया. वहां डॉक्टर ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. 

Also read: पटना में लापता किसान का शव मिलने के बाद बवाल, आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, थानाध्यक्ष समेत 6 घायल

पुलिस ने क्या कहा ? 

घटना की सूचना मिलते ही काको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जमीनी विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है.आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस घटना के बाद मिश्र बीघा गांव में दहशत का माहौल है, वहीं परिवार और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel