Jehanabad Crime News: जहानाबाद जिले के काको थाना के मिश्रबिगहा गांव के नजदीक जमीनी विवाद को लेकर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बेटे ने ही अपने पिता को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल व्यक्ति की पहचान मिश्र बिगहा गांव के रहने वाले राजू कुमार के रूप में हुई है. उन्हे गंभीर हालत में PMCH पटना रेफर किया गया है.
क्या है पूरा मामला ?
राजू कुमार ने दो शादियां की हैं. गोली चलाने का आरोपी रितेश कुमार, राजू की पहली पत्नी का बेटा है. बाप-बेटे के बीच पिछले करीब दो महीनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद ने शनिवार को हिंसक रूप ले लिया.
दोनों बेटों ने मारी गोली
घटना के समय राजू कुमार अपने खलिहान में काम कर रहे थे. इसी दौरान आरोपी बेटे रितेश और रौशन वहां पहुंचे और पिता से कहासुनी करने लगे. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि रितेश और रौशन ने अपने पिता पर ताबड़तोड़ चार गोलियां चला दीं. गोली लगते ही राजू कुमार खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े. आरोपी मौके से फरार हो गए.
डॉक्टर पटना रेफर किया
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल राजू कुमार को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल, जहानाबाद पहुंचाया गया. वहां डॉक्टर ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.
पुलिस ने क्या कहा ?
घटना की सूचना मिलते ही काको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जमीनी विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है.आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस घटना के बाद मिश्र बीघा गांव में दहशत का माहौल है, वहीं परिवार और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

