आजमनगर. आजमनगर मुख्य बाजार में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर रोष प्रकट किया. कैंडल मार्च आजमनगर मुख्य बाजार से होते हुए प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की मार्च में शामिल लोगों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि किसी भी देश में धर्म के आधार पर हिंसा मानवता के खिलाफ अपराध है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी भारत छोड़ो भारत छोड़ो बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार करना बंद करो अत्याचार हम नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे विश्व हिंदू परिषद से जुड़े सनातन पोद्दार ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के साथ लगातार अत्याचार की खबरें आ रही हैं, जो बेहद चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि वहां के हिंदू भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं. उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना संबंधित सरकार की जिम्मेदारी है. इस मुद्दे पर भारत सरकार को भी कूटनीतिक स्तर पर सख्त पहल करनी चाहिए. बजरंग दल के एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा कि कैंडल मार्च के माध्यम से वे बांग्लादेश में पीड़ित हिंदुओं के प्रति एकजुटता व्यक्त कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

