ePaper

बारसोई से वंदे भारत स्लीपर व अन्य कई ट्रेनों का शुभारंभ

17 Jan, 2026 7:28 pm
विज्ञापन
बारसोई से वंदे भारत स्लीपर व अन्य कई ट्रेनों का शुभारंभ

बारसोई से वंदे भारत स्लीपर व अन्य कई ट्रेनों का शुभारंभ

विज्ञापन

बारसोई सरकार के संकल्प विकसित बिहार की दिशा में शुक्रवार को बारसोई रेलवे स्टेशन ऐतिहासिक पल का साक्षी बना. जब वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सहित कई महत्वपूर्ण रेल सेवाओं का विधिवत शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता देवी, कदवा विधायक दुलाल चंद्र गोस्वामी आदि ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना किया. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, कटिहार मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को क्षेत्र के लिए मील का पत्थर बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व एवं रेलवे के आधुनिकीकरण के विजन का प्रत्यक्ष परिणाम है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को रवाना किया गया, जो पश्चिम बंगाल और असम को जोड़ते हुए हावड़ा से कामाख्या तक संचालित होगी. यह ट्रेन मालदा टाउन, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार एवं न्यू बोंगाईगांव जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी. अत्याधुनिक स्लीपर बर्थ, स्वचालित दरवाजे, उन्नत सुरक्षा प्रणाली कवच और उच्च स्वच्छता मानकों से युक्त यह ट्रेन पूर्वोत्तर क्षेत्र के यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा मानी जा रही है. नई ट्रेनों को भी दिखाई गई हरी झंडी इसके साथ ही बारसोई स्टेशन से निम्नलिखित ट्रेनों का भी शुभारंभ किया. न्यू जलपाईगुड़ी से नागरकोइल (अमृत भारत एक्सप्रेस), ट्रेन नंबर 01032 न्यू जलपाईगुड़ी से तिरुचिरापल्ली (अमृत भारत एक्सप्रेस), अलीपुरद्वार से पनवेल (अमृत भारत एक्सप्रेस), ट्रेन नंबर 02609 राधिकापुर से एसएमभीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 06598 बालुरघाट से एसएमभीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस शामिल है. रेल प्रशासन की प्रतिक्रिया कटिहार मंडल रेल प्रबंधक किरेंद्र नरह ने कहा कि इन ट्रेनों के परिचालन से उत्तर बिहार, उत्तर बंगाल एवं पूर्वोत्तर राज्यों के बीच आवागमन और अधिक सुलभ होगा. साथ ही व्यापार, पर्यटन एवं आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी. जनप्रतिनिधियों व नागरिकों में उत्साह रहा. जनप्रतिनिधियों, रेल अधिकारियों, एनडीए कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों की बड़ी संख्या उपस्थित रही. लोगों ने नई ट्रेनों को क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए केंद्र सरकार और रेलवे प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
RAJKISHOR K

लेखक के बारे में

By RAJKISHOR K

RAJKISHOR K is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें