18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार की वैभवी बनी चैंपियन, खिताब किया अपने नाम

कटिहार की वैभवी बनी चैंपियन, खिताब किया अपने नाम

कटिहार बिहार बैडमिंटन संघ व जिला बैडमिंटन संघ कटिहार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले फाइनल पुरुष एकल में मुजफ्फरपुर के अमृत राज ने पटना के सक्षम वत्स को परास्त कर बिहार बैडमिंटन के पुरुष एकल खिताब पर कब्जा जमा लिया. दिन के दूसरे फाइनल्स मिश्रित युगल में पटना की जोड़ी मो तबरेज व सिमरन सिंह तीन सेट चले मुकाबले में दरभंगा और कैमूर की जोड़ी कामेंद्र कुशवाहा और फिजा हसन को मात दी. तीसरा फाइनल पुरुष युगल का था और तबियत खराब रहने के कारण एक गेम के बाद ही पटना की जोड़ी आर्यन प्रताप और मो तबरेज ने नवादा और मुजफ्फरपुर की जोड़ी राज आर्यन और अमृत राज के खिलाफ़ मैच उनके नाम कर दिया. इस समय तक राज और अमृत एक गेम से आगे चल रहे थे. आखिरी फाइनल में इतिहास रचते हुए कटिहार की वैभवी सिंह ने बक्सर की आकांक्षा पाण्डेय को सीधे सेटों में हराकर बिहार बैडमिंटन महिला की चैंपियन बन गयी. यह पहला मौका था जब कटिहार की कोई महिला खिलाड़ी राज्य चैंपियन बनी हो. ज्ञात रहे कि इससे पहले वैभवी ने लगभग हर आयु वर्ग में बिहार की चैंपियन रही है. यह उनका 15वां खिताब था. फाइनल्स के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कटिहार नगर निगम की महापौर ऊषा देवी अग्रवाल, बिहार बैडमिंटन संघ के महासचिव केएन जायसवाल, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ गाज़ी शरीक अहमद, सचिव संजीव अनु सिंह, पूर्व विश्वविद्यालय बैडमिंटन कप्तान सह माहेश्वरी एकेडमी शिक्षा समिति के सदस्य बबन झा, पूर्व राज्य खिलाड़ी नीरज सिंह आदि ने विजेताओं और उप विजेताओं को मेडल्स, ट्रॉफी, चेक, सर्टिफिकेट और टीशर्ट देकर सम्मानित किया. इस मौके पर जिला बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, संयुक्त सचिव आनंद भारती, कार्यकारिणी सदस्य संजय साह, प्रीतम पोद्दार, कब्बड्डी संघ के अमर प्रताप, आशु फाउंडेशन के समीर सुबोध, हरीश शर्मा, प्रतीक राणा, रब नवाज खान, एशियंट विश्वास, रविन्द्र मिश्रा, अंजनी सिंह आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel