11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA: तीसरे टी20 के लिए टीम में बदलाव, पहले गेंदबाजी और बुमराह-अक्षर बाहर, ऐसी है प्लेइंग XI

IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 आई में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम में दो बदलाव किए गए हैं. अक्षर पटेल बीमार हैं और जसप्रीत बुमराह के घर पर कुछ इमरजेंसी है. इन दोनों की जगह हर्षित राणा और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. बल्लेबाजों को आज बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों ही टी20 आई सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और तुरंत अपने फैसले के बारे में बता दिया. यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है, जहां पिच से बल्लेबाजों की ठीक-ठाक मदद मिलती है. भारत पहले गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बड़ा स्कोर करने से रोकने का प्रयास करेगा. सीरीज अभी 1-1 से बराबर है, तो भारत के पास शानदार जीत दर्ज कर बढ़त लेने का एक मौका है. पिछले मुकाबले में खराब बल्लेबाजी के कारण भारत को हार का सामना करना पड़ा था, इसलिए आज बल्लेबाजी की परीक्षा होगा. कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के बल्ले से अब तक रन नहीं निकले हैं, दोनों ही बड़ा स्कोर करने के लिए बेकरार होंगे. IND vs SA Team changes for third T20I India to bowl first Bumrah and Axar dropped playing XI

जीत की पटरी पर लौटना चाहते हैं सूर्यकुमार

टॉस जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पूरे वीकेंड विकेट अच्छा रहा है और मुझे नहीं लगता कि इसमें ज्यादा बदलाव होगा, लेकिन पहले से ही थोड़ी ओस है और हमें लगता है कि बाद में यह और बढ़ सकती है. इसलिए, हम पहले गेंदबाजी करके खुश हैं. यह एक शानदार जगह है, शानदार लोग हैं और एक शानदार मैदान है. उम्मीद है कि जब हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी करेंगे, तो हम सभी को अच्छा मनोरंजन दे पाएंगे. हर खेल महत्वपूर्ण है. जिस तरह से उन्होंने (दक्षिण अफ्रीका ने) दूसरे गेम में खेला, उसने इस खेल की खूबसूरती दिखाई.’

बुमराह और अक्षर की जगह हर्षित और कुलदीप टीम में

सूर्या ने आगे कहा, ‘सबसे ज्यादा मायने यह रखता है कि आप कैसे वापसी करते हैं और हम आज रात यही करना चाहते हैं, अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना, खुद का आनंद लेना और निडर रहना. अगर हम तीनों घंटे चौकस रहेंगे, तो यह हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा. यह एक अच्छी पिच लग रही है. हमने दो मजबूरन बदलाव किए हैं. अक्षर पटेल बीमार होने के कारण बाहर हैं और जसप्रीत बुमराह घर पर निजी कारणों से बाहर हैं. हर्षित राणा अंदर आए हैं और कुलदीप यादव अंदर आए हैं.’

जीत दर्ज कर बढ़त लेना चाहते हैं मार्करम

एडेन मार्करम ने कहा, ‘बहुत ठंड है, इसलिए साल के इस समय जोहान्सबर्ग से थोड़ा अलग है, लेकिन यह एक खूबसूरत जगह है और ऐसा लग रहा है कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, विकेट बेहतर होता जाएगा. हम पहले गेम में उम्मीद से काफी पीछे थे, इसलिए यह देखकर अच्छा लगा कि सबने कैसे वापसी की. आज रात उस प्रदर्शन को बनाए रखने और लगातार अच्छा खेलने के बारे में है, जो हमेशा एक चुनौती होती है जिसका हम इंतजार करते हैं. हम पहले कुछ ओवरों का जायजा लेंगे और फिर वहीं से आगे बढ़ेंगे. उम्मीद है कि हम फिर से अच्छी बल्लेबाजी करेंगे और बोर्ड पर एक प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाएंगे. यहां कुछ बार खेलने का मौका मिला है, दिन के खेल, रात के खेल, इसका हमेशा एक अलग एहसास होता है. लड़के अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं. हमने तीन बदलाव किए हैं – मिलर, लिंडे, सिपामाला बाहर हैं. बॉश, नॉर्किया, स्टब्स अंदर हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन) : रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन.
भारत (प्लेइंग इलेवन) : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें…

IND vs SA 3rd T20: धर्मशाला में पिच से किसे मिलेगी मदद, कैसा है मौसम का मिजाज? जाने सबकुछ

IND vs SA 3rd T20: फ्री में कब और कहां देख सकते हैं भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच, जानें सबकुछ

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel