-12 दिन पहले हुई थी मृतक क शादी कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंद्रमा चौक के समीप शुक्रवार की देर रात एक अनियंत्रित तेज हाइवा की टक्कर से बाइक सवार फाइनेंस कर्मी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की तफ्तीश करते हुए अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. मिथुन कुमार पिता मंगल मंडल मलेहरिया थाना कसबा जिला पूर्णिया निवासी जो बजाज फाइनेंस कंपनी कटिहार में कार्यरत था. किराए के मकान में सहायक थाना क्षेत्र में रहता था. बीते रात काम संपन्न कर बाइक से चंद्रमा चौक के रास्ते हसनगंज की ओर जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने बाइक चालक मिथुन को सीधी टक्कर मार दिया. धक्का लगते ही वह बाइक से गिर पड़ा. जिसे हाइवा ने कुचल दिया. बाइक हाइवे के आगे में फंसी रही. जिस कारण चालक हाइवा लेकर फरार ना हो सका. इधर गाड़ी के नीचे आते ही मिथुन ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना को देख हाइवा चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची तथा मृतक की पहचान में जुट गयी. 12 दिन पूर्व हुई थी मिथुन की शादी बताते चले की मिथुन की शादी 12 दिन पूर्व हसनगंज के रामपुर में हुई थी. वह ऑफिस का काम समाप्त कर वह अपना ससुराल हसनगंज रामपुर जा रहा था. जिस दौरान हाइवा ने उसे कुचल दिया. उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना पश्चात पुलिस ने हसनगंज उसके ससुराल पक्ष के लोगों को सूचित किया. जानकारी मिलते ही ससुराल के लोग सहित उनके परिजन कटिहार पहुंचे. घटना बाबत पुलिस ने हाईवे ट्रक जे एच 04 एक्स 0460 को जब्त कर पुलिस ने स्थानीय थाना में कांड दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया. इधर शव को देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा था. परिजनों के क्रंदन थम ही नहीं रहा था. घटना को लेकर क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसर गया था. सबके जेहन में एक ही बात कौंध रही थी. भगवान ने यह क्या कर दिया हाथ की मेहंदी भी नहीं उतरी थी. महज 12 दिन में ही उसके सुहाग छिन लिया अब उसका क्या होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

