11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधूरे गौशाला फ्लाईओवर ब्रिज को पूरा करने का दिया अल्टीमेटम

अधूरे गौशाला फ्लाईओवर ब्रिज को पूरा करने का दिया अल्टीमेटम

– 15 जुलाई तक पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो होगा चरणबद्ध आंदोलन कटिहार. अर्द्ध निर्मित गौशाला फ्लाईओवर से लोगों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने को लेकर समाजसेवी विक्टर झा के नेतृत्व में गौशाला चौक पर एक आम सभा का आयोजन किया गया. आम सभा में यह निर्णय लिया गया कि 10 जुलाई तक अगर पुल निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो 11 जुलाई से चरणबद्ध आंदोलन होगा. विक्टर ने कहा, गौशाला ओवर ब्रिज जिसका निर्माण जनवरी 2022 में शुरू हुआ और जिसको खत्म करने का अवधि जनवरी 2024 था. लेकिन शुरूआत से ही निर्माण कार्य बड़ी धीमी गति से चल रही थी. यह निर्माण कार्य इस इलाके के लिए अभिशाप बन गया था. जहां आये दिन एक्सीडेंट, घंटों जाम लोगों का एक नियति बन गया था. संबंधित कंपनी ने इस कार्य को अधर में छोड़ दिया. बीते 7 महीने से फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद है. लोगों में शासन प्रशासन के विरुद्ध क्षोभ है. इस इलाके में रहने वाले लोगों में धूल और धुएं से कई प्रकार की गंभीर बीमारियां का शिकार हो रहे हैं. जब फाटक खुलता है तो लोगों में भागने की तेजी के कारण नित्य दिन भीषण दुर्घटनाएं होती है. स्कूल जाने वाले बच्चे घंटे जाम में फंसे रहते हैं. रोगी, एंबुलेंस या सभी लोगों को काफी कठिनाइयां होती है. मनिहारी अनुमंडल, बरारी सेमापुर जाने का एक मुख्य मार्ग यही है. बावजूद 7 महीने से पुल का काम बंद है. स्थानीय लोग धूल फांकने को विवश है. पुल निर्माण संघर्ष समिति बनाकर दिया अल्टीमेटम, नहीं तो होगी आरपार की लड़ाई जब इन समस्याओं को लेकर गौशाला पुल निर्माण संघर्ष समिति बनाकर कर आंदोलन का आगाज किया गया तो पुल निर्माण से जुड़े हुए प्रशासन और स्थानीय राजनेताओं में खलबली मच गयी. पेपर और सोशल मीडिया माध्यम के माध्यम से कटिहार वासियों को यह भरोसा दिलाया कि 5 जुलाई को पुल का कार्य पुनः प्रारंभ होगा. संघर्ष समिति ने प्रशासन को एक मोहलत दिया है की 5 जुलाई नहीं बल्कि 10 जुलाई तक पुल निर्माण का कार्य पुनः प्रारंभ नहीं हुआ तो 11 जुलाई से आंदोलन का फिर से आगाज किया जायेगा. इस बार लड़ाई आर पार होगी. इस अवसर पर स्थानीय वार्ड कमिश्नर विपिन बिहारी चौबे, भोला साहनी, पूर्व वार्ड कमिश्नर खालिक, राणा सिंह, संतोष दास, जय जय राम पांडे, विनोद, रंजीत जयसवाल, राजू अग्रवाल, पलटन सिंह, सनी, रानू श्रीवास्तव, जनार्दन सिंह, सतीश सिंह, संजय, गोविंद, चुन्नू, राजेश चंद्र, चंदन, एल्विस, सुबोध सिंह, ठाकुर रणजीत सिंह, राजकिशोर सिंह सहित संघर्ष समिति के सभी लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel