कुरसेला व्यवसायी के मक्का गोदाम से चोरों ने छह बोरा तीन क्विंटल 60 किलो मक्का चोरी कर लिया. मक्का का चोरी कर चोरो ने समीप के बांस बिट्टा के बगल में एक फूंस के झोपड़ी में रखा था. व्यवसायी प्रमोद जायसवाल के द्वारा सुबह खोजबीन करने पर चोरी किये गये मक्का में दो क्विंटल 40 किलो मक्का बरामद हुआ. बांकी 120 किलो ग्राम मक्का बरामद नहीं हुआ. मामले में मक्का चोरी के आरोप में दो चोर को पकड़ा गया है. जानकारी अनुसार पकड़े गये चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

