कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की
कटिहार. कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा कुमारी सुरभि का चयन बीपीएससी परीक्षा में सहायक अभियंता के पद पर हुआ है. वह कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज, कटिहार में सिविल इंजीनियरिंग विभाग की छात्रा थी. वह सत्र 2016-2020 की छात्रा थी. अपने बैच में विश्वविद्यालय टॉपर रह चुकी थी. 2016-2020 बैच की एक अन्य छात्रा पूजा कुमारी का भी सिविल इंजीनियरिंग विभाग में सहायक अभियंता के पद पर चयन हुआ है. दोनों छात्राओं के बीपीएससी परीक्षा में सहायक अभियंता के पद पर चयन होने से कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारियों में जहां हर्ष का माहौल है. दूसरी ओर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए वह प्रेरणा की श्रोत बन गयी है. कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों के लिए यह गर्व का क्षण है. कॉलेज की प्राचार्य डॉ रंजना कुमारी, विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार गुप्ता, डॉ अरविंद प्रसाद समेत अन्य सभी शिक्षकों ने उनकी सफलता और उज्जवल भविष्य की कामना की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

