कोढ़ा कोढ़ा के फुलवरिया चौक के दुर्गा मंदिर के निकट रसोई गैस भराकर लौट रहे दो बाइक सवार सड़क हादसे में जख्मी हो गये. लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. एक को रेफर कर दिया. कोढ़ा थाना अंतर्गत फुलवरिया वस्ती वार्ड संख्या सात निवासी रंजो मुखिया के पुत्र राजीव कुमार व रवि मुखिया के पुत्र राकेश कुमार बाइक से रसोई गैस भराने फुलवरिया चौक निकले थे. दुर्गा मंदिर के समीप बाइक का असंतुलन बिगड़ने के कारण यह सड़क दुघर्टना हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

