मनिहारी संत सिरोमणि सम्राट कबीर सत्संग समारोह का 16वां वार्षिक समारोह रेलवे काॅलानी में सात व आठ जून को होगा. आयोजक संत नंदलाल साहेब ने बताया कि सत्संग में मुख्य वक्ता मुखलाल साहेब, राजेन्द्र साहेब, कीर्तण साहेब, सागर साहेब, रामविलास साहेब, गलाबी साहेब, विश्वनाथ साहेब पहुंच रहे है. सत्संग को सफल बनाने के लिए नगर पार्षद अनुज मंडल, सुबोल दास, अशोक दास, बालेश्वर दास, अखिलेश दास, श्रवण चौरसिया, जगमोहन यादव, रामसुंदर दास, दामोदर दास, शिवजी दास, करण मानश, प्रमिला आदि जुटे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है