कोढ़ा प्रखंड के भटवाड़ा पंचायत के चरखी गांव स्थित खेल मैदान में स्व सोनेलाल टुडू की स्मृति में दो दिवसीय भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. यह टूर्नामेंट उनके पिता लाल टुडू, माता तालामाय देवी, बड़े भाई अनिल टुडू के सौजन्य में आयोजित की गयी. टूर्नामेंट का उद्देश्य क्षेत्र के प्रसिद्ध खिलाड़ी स्व सोनेलाल टुडू को श्रद्धांजलि अर्पित करना व युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना रहा. स्व सोनेलाल टुडू बिहार, झारखंड और बंगाल में अपनी शानदार फुटबॉल प्रतिभा के लिए प्रसिद्ध थे. उन्होंने अपनी लगन और मेहनत से तीनों राज्यों में पहचान बनायी और कई उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बने. टूर्नामेंट का संचालन भटवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 14 के वार्ड सदस्य बालेश्वर मुर्मू के नेतृत्व में हुआ. टूर्नामेंट में बिहार, झारखंड और बंगाल के विभिन्न जिलों से आई कुल 16 टीमों ने भाग लिया. दो दिनों तक चले इस आयोजन में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

