कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक निजी आवासीय विद्यालय से दो बच्चे के गायब होने पर उसके परिजनों ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देते हुए दोनों बच्चों के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी है. दो छात्र सोमवार को विद्यालय से अचानक गायब हो गये. जब प्रबंधक को इस बात की जानकारी मिली तो वह अपने स्तर से बच्चों को काफी ढूंढा लेकिन सफलता हाथ ना लगी. विद्यालय प्रबंधन ने जानकारी बच्चों के परिजनों को दी. परिजन प्रबंधक के साथ मुफस्सिल थाना पहुंचे तथा बच्चों के गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने कहा, विद्यालय से 12 वर्ष व 14 वर्ष के दो बच्चे लापता हैं. पुलिस उन बच्चों के सकुशल बरामदगी को लेकर जिला के थाना सहित आसपास के जिलों के थानों में संपर्क कर विस्तृत जानकारी एवं फोटो साझा कर रही है. जिससे लापता बच्चे की बरामदगी शीघ्र हो सके. दूसरी ओर सोशल मीडिया के माध्यम से तथा वैज्ञानिक अनुसंधान से भी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

