सड़क जर्जर होने से हुआ हादसा, बड़ा हादसा टला
बारसोई. आबादपुर थाना क्षेत्र के कुसीदा-ग्वालटोली मुख्य सड़क पर मंगलवार की सुबह कोयला लदा 16 चक्का ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया. गनीमत रही कि घटना के समय सड़क पर अधिक आवाजाही नहीं थी, जिससे स्थानीय ग्रामीण व बच्चे बाल-बाल बच गये. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक पश्चिम बंगाल की ओर से ग्वालटोली की दिशा में जा रहा था. बेलवा के समीप पहुंचते ही सड़क की जर्जर हालत के कारण ट्रक चालक संतुलन खो बैठा और वाहन सीधे सड़क से नीचे जा गिरा. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गये. घटना की सूचना मिलते ही आबादपुर पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने सड़क से ट्रक हटवाकर यातायात को सामान्य कराया. स्थानीय ग्रामीण मास्टर हसन रेजा ने बताया कि कुसीदा से ग्वालटोली तक की यह मुख्य सड़क काफी संकरी और जर्जर हो चुकी है. आए दिन इस मार्ग पर वाहन पलटने की घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर वरीय एवं विभागीय पदाधिकारियों को कई बार पत्राचार किया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. इस संबंध में आबादपुर थानाध्यक्ष शादाब अहमद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

