कोढ़ा. थाना क्षेत्र के सिमरिया पुल के निकट शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गया. पुल के पास ट्रक के पहुंचते ही चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और सीधे गड्ढे में जा गिरा. हादसे के बाद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और चालक व उपचालक को बाहर निकालने में मदद की. गनीमत रही कि दोनों को मामूली चोट आयी. उनकी जान बच गयी. ग्रामीणों के अनुसार ट्रक की रफ्तार अधिक होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका. इससे यह दुर्घटना हुई. सूचना पाकर कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सड़क किनारे हटाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

