– बीएओकृषि ऐप के वास्तविक उपयोग व संचालन की व्यावहारिक की दी गयी जानकारी कटिहार डीएओ मिथिलेश कुमार एवं सुदामा ठाकुर सहायक निदेशक कटिहार-सह मनिहारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी व अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार की उपस्थिति में प्रशिक्षु बीएओ, बीटीएम के लिए बिहार कृषि ऐप पर आधारित प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम कृषि भवन, पटना स्थित पीएमयू टीम (संदीप जैसी) के द्वारा संपन्न हुआ. इस टीओटी का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षु बीएओ को बिहार कृषि ऐप के वास्तविक उपयोग और संचालन की व्यावहारिक जानकारी देना था. ताकि वे अपने कार्यक्षेत्र में किसानों को ऐप का कुशलतापूर्वक उपयोग सिखा सकें. बिहार कृषि ऐप राज्य सरकार द्वारा विकसित एक अत्याधुनिक मोबाइल आधारित एप्लिकेशन है. जो विशेष रूप से बिहार राज्य के किसानों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस ऐप के माध्यम से किसान राज्य एवं केंद्र सरकार की सभी कृषि योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कृषि परामर्श सेवाएं, मौसम पूर्वानुमान, बाजार मूल्य की जानकारी व कृषि आधारभूत संरचना से संबंधित विवरण प्राप्त कर सकते हैं. कार्यक्रम में सहभागी प्रशिक्षुओं को ऐप के इंटरफेस, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, डीबीटी पंजीकृत किसानों के नामांकन एवं फील्ड में कार्यान्वयन से जुड़ी तकनीकी समझ दी गयी. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने इसे एक उपयोगी और समयानुकूल पहल बताया और संकल्प लिया कि वे अपने प्रखंडों में अधिक से अधिक किसानों तक इस डिजिटल सुविधा से अवगत करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

