कोढ़ा प्रखंड के रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 9 के ग्रामीण इन दिनों एक बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं. पंचायत की मुख्य सड़क पर मक्का का बगरा फैला हुआ है. जिससे आमजन के आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि मक्का सुखाने के लिए सड़क का उपयोग किया जा रहा है. जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मक्का का यह बगरा सड़क के बड़े हिस्से को घेर चुका है. इसके कारण दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को रोजाना भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार ट्रैक्टर, बाइक और साइकिल सवारों को फिसलने की स्थिति का सामना करना पड़ा है. यह स्थिति किसी बड़ी सड़क दुर्घटना की चेतावनी दे रही है. ग्रामीण रमेश ठाकुर ने बताया, हमारे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है. बुजुर्गों और महिलाओं को भी पैदल चलने में दिक्कत हो रही है. अगर समय पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने पंचायत और प्रशासन से मांग की है कि मक्का के बगरे को तुरंत हटाया जाय और सड़क को आम जन के उपयोग के लिए साफ किया जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

