– तीन देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार फलका फलका थाना क्षेत्र के सोहथा गांव के समीप अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार क़ो टोटो चालक को हथियार के बल पर जबरन अपहरण कर एक लाख की फिरौती मांग करने की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है. मामले में फलका पुलिस ने पांच बदमाशों को तीन देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन, एक बाइक व दो सौ रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी शिखर चौधरी ने फलका थाना में प्रेस वार्ता कर बताया की दिनांक 11 अगस्त की रात्रि करीब दस बजे थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि फिरौती के लिए अपहरण कर एक टोटो चालक से चार से पांच बदमाशों द्वारा फिरौती के रूप में एक लाख रुपये की मांग की जा रही है. पीड़ित के परिजनों द्वारा फोन पे के माध्यम से पंद्रह हजार रुपया बदमाशों के द्वारा बताये गये फोन पे नंबर पर भेजा गया है. एसडीपीओ सदर-टू रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए अपहृत टोटा चालक को बदमाशों से मुक्त कराया गया. अपहृत टोटो चालक दिनकर मिश्रा गेड़ाबाड़ी निवासी के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर कांड में शामिल आरोपित क्रमशः पंकज कुमार, छोटू मुनि टोटो से सोहथा की तरफ ले जाने के लिए बोला. टोटो से दोनों को ले जाया गया. आरोपित के द्वारा रास्ते में दो अन्य सहयोगी को बाइक से बुलाया और चारों मिलकर पीड़ित से एक लाख रुपये मांगा तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद टीम द्वारा छोटू कुमार मोरसंडा मुसहरी, छोटू कुमार उर्फ छोटू मुनि, पंकज कुमार मंडल, दिलीप कुमार, अमित कुमार राम सभी सोहथा निवासी को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त तीन देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन, एक बाइक एवं दो सौ रुपये नगद बरामद किया. एसपी के गठित टीम में डीएसपी सदर टू-2 रंजन कुमार सिंह के अलावा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष शदाब, पुअनि राजू कुमार, कुंदन कुमार पटेल, मिथिलेश कुमार सहित अन्य सशत्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

