कदवा कदवा प्रखंड क्षेत्र के कुम्हड़ी फुटबॉल मैदान में कुम्हड़ी प्रिमियर लीग टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 28 जनवरी को किया गया था. जिसमे कुल 16 टीमों ने भाग लिया. जिसका कल ग्रैंड फाइनल मुकाबला होगा. जिसके तहत गुरूवार को अंतिम मैच खेला गया. जिसमें कटिहार एलेवन के साथ अमन एलेवन फारबिसगंज का मुकाबला हुआ. जिसमे फारबिसगंज की टीम ने मैच जीतकर फाइनल मैच के लिए अपना नाम दर्ज कर लिया. शुक्रवार को ग्रैंड फाइनल में बेगूसराय बनाम फारबिसगंज का मुकाबला होगा. जिसमें विजेता टीम को एक लाख रुपये तथा उप विजेता को पचास हजार रुपये नगद तथा शील्ड कप दिया जायेगा. मौके पर सागरथ मुखिया सह टूर्नामेंट सचिव राजेश लाल, अध्यक्ष प्रमोद मालाकार, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार झा, अजय श्रीवास्तव, आरिफ, पूर्व मुखिया सुमंत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है