कटिहार बलरामपुर थाना पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तीन महीना तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर बलरामपुर थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल मादक पदार्थ विक्रेता के विरुद्ध छापेमारी व वाहन चेकिंग अभियान चलाते आ रही है. बलरामपुर थाना पुलिस बजर गांव चेक पोस्ट पर तैनात थी. इसी दौरान तीन महिला हाथ में थैला लिए चेक पोस्ट को पैदल पार कर रही थी. पुलिस को संदेह हुआ तथा तीनों महिला को रोकते हुए महिला पुलिस बल से उसके सामानों की तलाशी कार्रवाई की गयी. इस क्रम में उक्त महिला के थैला से विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब बरामद किया गया. बलरामपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार महिला संगीता देवी, सविता देवी, चक्रवती देवी के बैग की तलाशी के दौरान 07.61 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. इस बाबत बलरामपुर थाना में उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

