प्राणपुर. थाना क्षेत्र के धबौल गांव में एक कट्टा व एक फायर गोली के साथ प्राणपुर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्राणपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार महतो ने बताया कि हसीब आलम पिता रईसुद्दीन, रब्बानी पिता रईसुद्दीन, हसन पिता इमाम तीनों आजमनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव निवासी हैं. धबोल गांव के कुछ लोगो के साथ जमीनी विवाद चल रहा है. जमीनी विवाद को लेकर कुछ महीने पूर्व प्राणपुर थाना में मामला भी दर्ज कराया गया था. खेत में यह तीनों लोग काम करने के लिए गए हुए थे. ग्रामीणों ने तीनों लोगों को पकड़ कर प्राणपुर पुलिस को सुपुर्द किया है. ग्रामीणों के द्वारा कट्टा बरामद कर प्राणपुर पुलिस को सुपुर्द किया गया है. प्राणपुर पुलिस के द्वारा सभी एंगल से जांच की जा रही है. तत्काल मामला दर्ज कर तीनों अभियुक्त को मेडिकल जांच कराकर कटिहार जेल भेज दिया गया है. इस मौके पर प्राणपुर थाना में कई पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

