मनिहारी मनिहारी थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों के तीन वारंटी को गिरफ्तार किया है. समकालीन अभियान के तहत विशेष छापेमारी के क्रम में तीन एनबीडब्लू वारंटी को गिरफ्तार किया है. सुलटेन महलदार, गुलटेन महलदार, सूरज यादव को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत चौधरी, एसआई अंजनी कुमार, एसआई अमीत कुमार, एसआई मनोज पासवान, एसआई सत्यम कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

