आजमनगर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को आजमनगर थाना मैदान में पार्टी के प्रत्याशी आफताब आलम के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. ओवैसी ने शिक्षा, रोजगार, सड़क-स्वास्थ्य सुविधाओं, बेरोजगारी और स्थानीय मुद्दों को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. क्षेत्र में बदलाव की अपील की. उन्होंने कहा कि सीमांचल में समान अवसर, न्याय और विकास का संकल्प लेकर उनकी पार्टी मैदान में उतरी है. ओवैसी मंच पर पहुंचते ही भीड़ इतनी बेकाबू हो गई की बैरिकेडिंग तोड़कर डी ब्लॉक में समर्थक घुस गये. जहां देखते ही देखते अफरा-तफरी मचने लगा. किसी तरह भीड़ को संबोधित कर ओवैसी उड़न खटोला से निकल पड़े. ओवैसी की जनसभा के बाद राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है. माना जा रहा है कि उनके पहुंचने से चुनावी मुकाबला अब और भी दिलचस्प हो गया है. मतदाता अब किस ओर रुख करेंगे. यह चुनाव परिणाम ही तय करेगा. वहीं इस दौरान काफी संख्या में समर्थक सभी में पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

