– फलका पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी फलका फलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत स्थित पकड़िया गांव के एक घर में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने एक लाख रुपये नगदी व करीब पच्चास हजार के जेवरात चोरी की घटना को अंजाम दिया है. गृह स्वामी जब बुधवार की सुबह सो कर उठे तब घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दिया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल में जुट चुकी थी. पीड़ित प्रदीप कुमार गुप्ता पकड़िया निवासी ने घटना को लेकर बताया कि वे सभी परिवार रात्रि करीब साढ़े दस बजे खाना खाकर सोने चले गये थे. जब सुबह सो कर उठे तो देखे कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. घर में रखा एक लाख रुपये नगद व करीब पच्चास हजार रुपये का जेवरात गायब था. मामले में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

