अमदाबाद अमदाबाद थाना परिसर में बुधवार को होली पर्व एवं रमजान पर्व को लेकर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रदेव कुमार निराला, मुख्य पार्षद बबलू मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि अजहर उपस्थित थे. बैठक के दौरान होली एवं रमजान पर्व आपसी, भाईचारे के साथ दोनों ही पर्व को मनाने की अपील की. रंग लगाने में किसी के साथ जबरदस्ती नहीं करें. दोनों ही वर्गों के लोग एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखें. अंचल पदाधिकारी ने कहा कि डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. हुड़दंगियों एवं शरारती तत्वों पर प्रशासन की नजर रहेगी. सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने का प्रयास करे तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें. बैठक में मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह, मुख्य पार्षद बबलू मंडल, मुखिया जय प्रकाश यादव, उप प्रमुख प्रतिनिधि माथुर मंडल, मुखिया श्वेता राय, मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल बारी, मुखिया तारिक अनवर व शंकर मंडल, चेतन मंडल, मोनू स्वर्णकार, मोहम्मद बेलाल सहित कई लोग मौजूद थे. शांति समिति की बैठक के बाद होली मिलन समारोह भी आयोजित की गयी. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी व आंचल और प्रखंड प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह मनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है