मनिहारी थाना क्षेत्र के बाणिपुर निवासी गोपाल मूर्मू (32) की मौत शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में हुई थी. रविवार को शव घर पहुंचने पर परिजन का रो-रो कर बुरा हाल था. मनोहरपुर मुखिया शबनम कुमारी यादव, पैक्स अध्यक्ष ललन यादव मृतक के आवास पहुंचकर परिजन से मिले. शोक प्रकट किया. मृतक के आश्रित को सरकारी सहायता देने की मांग प्रशासन से की. मनिहारी थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क बौलिया गुमटी नारायणपुर के समीप शनिवार देर रात सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी. चार घायल हुए है. बाणिपुर निवासी गोपाल मूर्मू (32 ) की मौत हुई है. तल्लु मुर्म्, अफरोज, रंजीत कुमार समेत चार घायल है. अनुमंडलीय अस्पताल से घायल का प्राथमिक इलाज कर कटिहार रेफर किया गया. घटना के बारे में बताया गया कि खड़ी ट्रैक्टर का चक्का चालक समेत अन्य लोग बदल रहे थे. कटिहार की तरफ से आ रही टाटा सफारी ने सीधा टक्कर मार दी. ट्रैक्टर के समीप चक्का बदल रहे एक की मौत हो गयी. दोनों तरफ से चार लोग घायल है. घटना की सूचना पर मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, मृतक के परिजन भी अस्तपाल पहुंचे. शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

