कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड के खेरिया पंचायत के खेरिया हाट में गुरुवार को बकरीद को लेकर खरीदारों और विक्रेताओं की जबरदस्त भीड़ रही. दूर-दराज से आये लोगों ने बकरों की खरीदारी की. हाट में करीब 300 बकरों की बिक्री हुई. कई बकरे भारी कीमत पर बिके. सबसे महंगा बकरा 35 हजार में बिका. बिहपुर थाना क्षेत्र से आए एजाज ने दो मजबूत और आकर्षक बकरे 42 हजार रुपये में खरीदे. एजाज के ये बकरे हाट में आकर्षण का केंद्र बने रहे. स्थानीय लोगों के अनुसार, खेरिया हाट की पहचान अब सीमांचल में सिर्फ स्थानीय हाट के रूप में नहीं रही. बल्कि यह पूर्वी बिहार और आसपास के क्षेत्रों से आने वाले किसानों और व्यापारियों का प्रमुख पशु बाजार बन चुका है. यहां 100 से लेकर 500 किलोमीटर दूर से व्यापारी और खरीदार आते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है